CG आजतक न्यूज़
कोरिया नीरज साहू
कोरिया_कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग ने बताया कि समाचार पत्र में प्रकाशित “निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही ढह गई पानी टंकी, काम बंद किया गया” इस संबंध में विकासखण्ड खड़गवा के ग्राम बंजारीडांड में नवनिर्मित टंकी का निरीक्षण 14 अगस्त को संबंधित सहायक अभियंता एवं हैण्डपंप मैकेनिक के द्वारा किया गया। जिसमें पाया गया कि निर्मित पानी टंकी पूर्ण गुणवत्ता युक्त निर्धारित मापदण्डानुसार बनाई गई है। पानी टंकी के चारों ओर निर्मित बाउण्ड्री वॉल में दरार आने के कारण ठेकेदार को बाउण्ड्री वॉल तोड़कर पुनः बनाने हेतु 30 जुलाई को निर्देशित किया गया था। ठेकेदार के द्वारा बाउण्ड्री वॉल तोड़ने के कारण बाउण्ड्री वॉल का मलबा स्थल पर पड़ा हुआ था। जिसे समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया है। ठेकेदार को बाएण्ड्री वॉल के मलबे को हटाने हेतु निर्देशित किया गया है।
विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम मदनपुर एवं अमरपुर में निर्मित पानी टंकी में सीपेज का उल्लेख समाचार पत्र में किया गया है। 16 अगस्त को कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं उप अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बैकुण्ठपुर के साथ ग्राम मदनपुर में निर्मित पानी टंकी का निरीक्षण किया गया। पानी टंकी में किसी भी प्रकार का सीपेज नही है। निर्मित पानी टंकी पूर्ण गुणवत्ता युक्त निर्धारित मापदण्डानुसार बनाई गई है। अमरपुर एवं मदनपुर की टंकी में पानी भरकर परीक्षण किया गया। आज भी अमरपुर की टंकी में पुरा पानी भरा हुआ है, किसी भी प्रकार का लीकेज नहीं है। विद्युत कनेक्शन उपलब्ध न होने के कारण वर्तमान में जलप्रदाय बंद है।
Author: neeraj kumar sahu
जिला प्रतिनिधि कोरिया