CG आजतक न्यूज़
कोरिया नीरज साहू
कोरिया _कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान व्यय मानिटरिंग तथा विभिन्न कार्यो के सुचारू रूप से संपादन किये जाने हेतु फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, स्थैतिक निगरानी दल तथा जिला स्तरीय व्यय निगरानी समिति का गठन किया है। उन्होंने समस्त गठित समिति के निगरानी हेतु श्री नीलम टोप्पो संयुक्त कलेक्टर को प्रभारी बनाया गया है।
फ्लाइंग स्क्वॉड टीम – फ्लाइंग स्क्वॉड टीम में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत दल क्रमांक 01 जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी श्री राधेष्याम मिर्झा, दल क्रमांक 02 वरिष्ट कृषि विस्तार श्री एस.के. आर्य, दल क्रमांक 03 गुरू घासीदास राष्ट्रिय उद्यान के पार्क क्षेत्र अंिधकारी श्री महेष टुण्डे को कार्यपालिका दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 दल क्रमांक 01 जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के उप अभियंता श्री रमोद चौधरी, दल क्रमांक 02 जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज भगत, दल क्रमांक 03 लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता श्री आजाद कुमार एक्का, दल क्रमांक 04 नगर पालिका परिषद षिवपुर-चरचा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नेतराम रत्नेष, दल क्रमांक 05 उप संचालक कृषि बैकुण्ठपुर के सहायक संचालक श्री षिव शंकर सिंह, दल क्रमांक 06 ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री इरबल पैकरा को कार्यपालिका दण्डाधिकारी बनाया गया है। नियुक्त कार्यपालिका दण्डाधिकारियों के साथ संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी डियूटी पर रहेंगे।
स्थैतिक निगरानी दल-
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के गोयनी, सेमरिया एवं जोगिया नाका के लिए दल क्रमांक 01 में जनपद पंचायत सोनहत के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री अजय सिंह, ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी सोनहत के श्री सुखीराम लकड़ा, दल क्रमांक 02 ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी सोनहत के श्री योगेष कुमार भूषण, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र के श्री जयराम पटेल, नटवाही एवं अकलासरई नाका के लिए दल क्रमांक 01 में सोनहत के ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री रोहित सिंह, जनपद पंचायत सोनहत के खण्ड विस्तार अधिकारी श्री नंदलाल साहू, दल क्रमांक 02 कार्यक्रम समन्वयक जनपद पंचायत सोनहत के श्री मसत राम को स्थैतिक निगरानी दल के प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमाक-03 के नाका टेंगनी दल क्रमांक 01 बैकुण्ठपुर ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री ठाकुर प्रसाद पावले, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के तकनिकी सहायक श्री सत्यप्रकाष साहू, दल क्रमांक 02 ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी बैकुण्ठपुर श्री मनीष कुमार, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के तकनिकी सहायक श्री होरीलाल बरगाह, नाका बडेसाल्ही एवं मुगुम दल क्रमांक 01 ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री आषीष कुमार मिंज, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री कल्पनाथ पैकरा, दल क्रमांक 02 ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी बैकुण्ठपुर श्री लक्ष्मण सिंह, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के तकनिकी सहायक श्री दीपक सिंह, नाका डुमरिया एवं कुडेली दल क्रमांक 01 ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री मूलचंद भैना, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के तकनिकी सहायक श्री नितेष साहू, दल क्रमांक 02 जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री अनिल कुजूर, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के तकनिकी सहायक श्री लिवेन्द्र कुमार सिंह, नाका नगर दल क्रमांक 01 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री फूलचंद एक्का, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री रामनिवास उपाध्याय, दल क्रमांक 02 ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कलेष्वर सिंह कार्यालय ए.सी.ट्रायवल के मंडल संयोजक श्री दयाषंकर महोविया, नाका सुरमी तिराहा दल क्रमांक 01 ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री त्रिभूवन सिंह, ए.सी.ट्रायवल के मंडल संयोजक श्री रूपेष बंजारे, दल क्रमांक 02 ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अलोईस खलखो, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री फहीम अंसारी एवं नाका जटासेमर में दल क्रमांक 01 ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री शार्दुल विक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के उप अभियंता श्री शेषमणी पटेल, दल क्रमांक 02 ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री जय कुमार एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री तिवारीलाल बेक को स्थैतिक निगरानी दल का प्रभारी बनाया गया है।
जिला स्तरीय व्यय निगरानी समिति-
जिला स्तरीय व्यय निगरानी समिति में संयुक्त कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री विनोद उपगडे़, जिला पंचायत के लेखा अधिकारी श्री धनराज सिंह, सहायक कोषालय अधिकारी श्री बी.पी. नागेश, सहायक ग्रेड-02 श्री विरेन्द्र कुमार पटेल एवं श्री अनुराग कुमार, सहायक ग्रेड-03 श्री श्याम बिहारी साहू तथा डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री बी. ठाकुर को जिला स्तरीय व्यय निगरानी समिति में शामिल किया गया है।
Author: neeraj kumar sahu
जिला प्रतिनिधि कोरिया