भटकती हुई मानसिक रूप से परेशान महिला को मिला सखी वन स्टॉप सेंटर में आश्रय’

कोरिया नीरज साहू 23 सितम्बर कलेक्ट्रेट परिसर में मानसिक रूप से परेशान महिला भटकती अवस्था मे पाई गई जिसकी जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बैकुंठपुर के माध्यम से संरक्षण अधिकारी की सहायता रेस्क्यू के निर्देश दिए गए थे तत्पश्चात संरक्षण अधिकारी द्वारा तत्काल पुलिस की सहायता से महिला को रेस्क्यू कर सखी सेंटर में आश्रय दिया गया।
महिला से पूछताछ के दौरान वो अपनी जानकारी बता पाने में असमर्थ थी इसलिए महिला को जिला चिकित्सालय के समन्वय कर उचित चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है तत्पश्चात माननीय न्यायालय के आदेशानुसार महिला को राज्य मानसिक रोगी चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर रेफर किया जाएगा।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india