16 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आम लोगों में लोक अदालत की महत्ता हेतु चलाया जन अभियान

कोरिया नीरज साहू 01 दिसम्बर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार आगामी 16 दिसम्बर 2023 को जिला एवं सत्र न्यायालय बैकुण्ठपुर कोरिया में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बैकुण्ठपुर के सचिव, श्री विरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 16 दिसम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में पक्षकार आपसी सहमति के साथ लंबित राजीनामा योग्य अपराधिक एवं सिविल प्रकरणों तथा विद्युत देयक, मोटर दावा प्रकरण, राजस्व न्यायालय में लम्बित पुराने तथा नये मामलों को आपसी सहमति से निराकरण करवा सकते है। श्री सिंह ने बताया कि  बिजली बिल, जलकर, मकानकर आदि देयक लोक अदालत के दिन भुगतान कर प्रकरण को समाप्त भी किया जा सकता है।

आम लोगों में लोक अदालत की महत्ता को बताने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। थाने में पदस्थ पीएलवीओं के द्वारा हाट बाजार,  चौक चौराहों व पंचायत भवन में जाकर लोगों को लोक अदालत के माध्यम से लम्बित प्रकरण को राजीनामा के आधार पर समाप्त करने तथा लोक अदालत के आयोजन के संबंध में जन जागरण अभियान भी चलाया गया।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips