सूरजपुर/
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा सत्र 2023-24 में आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा कक्षा 12वीं के विषय-भूगोल (102), भौतिक शास्त्र (201) की परीक्षा जिले के निर्धारित 74 परीक्षा केन्द्रों में सफलता पूर्वक संचालित किया गया।
जिसमें कुल दर्ज 6447 परीक्षार्थियों में से 141 अनुपस्थित रहे।
श्री रामललित पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुर के द्वारा शा. कन्या उ.मा.वि. विश्रामपुर एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय विश्रामपुर वि.ख. सूरजपुर का निरीक्षण किया गया।
समस्त परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सुचारू एवं शांतिपूर्वक संचालित होना पाया गया।
Author: Aashiq khan
Post Views: 173