माध्यमिक शाला पतरापाली में किया गया वीरगाथा 4.0 का आयोजन

अनिल साहू

सूरजपुर । भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के सहयोग तथा राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन में स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम वीरगाथा 4.0 का आयोजन कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल के आदेशानुसार जिले के सभी विद्यालयों में किया गया। वहीं विकासखण्ड रामानुजनगर के माध्यमिक शाला पतरापाली में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 45 छात्रों ने कविता, कहानी एवं निबन्ध तथा 40 छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम प्रभारी योगेश साहू ने बताया कि वीरगाथा 4.0 मिशन का उद्देश्य देश के वीरों के जीवन एवं बलिदान की कहानियों के जरिए विद्यार्थियों में बहादुरी और देश प्रेम की भावना को जागृत करना है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को देश के वीरों के जीवन और बलिदान के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। साथ ही उनमें बहादुरी और देश प्रेम की भावना को जागृत किया जा सकेगा। इस कार्यक्रम के तहत, छात्रों को वीरता पुरस्कार पाने वाले सैनिकों पर प्रोजेक्ट तैयार जैसे कविता, निबंध, कहानी, पेंटिंग, ड्राइंग, जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेना है। तत्पश्चात छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर चार बेहतरीन प्रविष्टियों को माय गव पोर्टल पर अपलोड किया गया। कार्यक्रम में प्रधानपाठक बी.आर. हितकर, जी डी सिंह, महेन्द्र पटेल, के के यादव, अनिता सिंह, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल, सरीता सिंह सहित छात्र छात्राये मौजूद थे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips