विधायक भूलन सिंह मरावी मे हायर सेकेंडरी स्कूलों में किया गया साइकिल वितरण

अनिल साहू

सूरजपुर । रामानुजनगर के हायर सेकेंडरी स्कूल में विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी के द्वारा साइकिल वितरण संपन्न हुआ।  स्वागत उद्बोधन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू ने दिया। विधायक ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में हमारी सरकार संकल्पित है आप सभी जानते हैं कि 2004 में प्रदेश की सरकार ने छात्राओं को नियमित स्कूल आने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उद्देश्य से सरस्वती साइकिल योजना प्रारंभ की थी। तब से आज तक कक्षा नवमी पढ़ने वाले सभी पात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण सरकार की ओर से किया जाता है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर में 120 साइकिल का वितरण किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जयप्रकाश ने कहा कि बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर स्वावलंबी होंगी तभी 2047 तक प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना पूरा होगा। बीना गुप्ता ने छात्राओं को शुभकामना देते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा।

इस अवसर पर सत्यनारायण दुबे, संत साहू, सुमंत साहू, विकास दुबे, युवा नेता संजीव गुप्ता, सरपंच राम सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज, बीपीओ रवि नाथ तिवारी, बीआरसीसी हजारी चक्रधारी, प्रधान पाठक श्याम लाल ठाकुर, सुल्तान खान शिक्षकों में हरेकृष्ण उपाध्याय, जेपी पाल, अभय साहू, विजया सिंह, ममता मिश्रा, आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन प्राचार्य कामता प्रसाद प्रजापति ने किया। वही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर में पालकों के अपार जनसमूह और कर्मा दल के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में 102 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया, हाई स्कूल अर्जुनपुर में भी 36 छात्रों को साइकिल, इसी तरह उत्तर माध्यमिक विद्यालय परशुरामपुर में भी 48 छात्राओं को साइकिल विधायक के द्वारा प्रदाय किया गया। संबंधित स्कूलों के प्राचार्य ने आवश्यक व्यवस्था कर कार्यक्रम को संपन्न कराया।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india