अनिल साहू
रामानुजनगर – छत्तीसगढ़ में पांच वर्ष के लंबे इंतजार के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही नव नियुक्त सब इंस्पेक्टर गौरव शर्मा के चयन से परिवार, मित्रगण सहित गांव में खुशी का माहौल है। गणमान्य नागरिको सहित दोस्तों द्वारा सब इंस्पेक्टर बनने पर बधाई एवं उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी जा रही है
नव नियुक्त सब इंस्पेक्टर गौरव शर्मा ने बताया कि विगत पांच वर्ष तक सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम के फाइनल रिजल्ट का इंतजार किए, आज चयन होने पर बहुत अच्छा लग रहा है। परिवारजन भी बहुत खुश है पुलिस विभाग द्वारा दिए गए दायित्वों एवं कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा।
गौरव शर्मा विकासखंड रामानुजनगर के कृष्णपुर निवासी संतोष शर्मा शासकीय वकील अम्बिकापुर एवं माता अर्चना शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बड़े पुत्र हैं। जिनके चयन से पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर