सड़कों का निर्माण और सुधार के लिए किया जा रहा है निरंतर कार्य

अनिल साहू

सूरजपुर । जिले में परिवहन व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए नवीन सड़कों का निर्माण और पुरानी सड़कों का सुधार कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा निरंतर किया जा रहा है। आमजनों की सुविधा के लिए जिले में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कुल 18 नग मार्गों जिसकी कुल लबाई 63.42 किमी है, जिसका लोकार्पण किया गया। इन मार्गों के बन जाने से जिला सूरजपुर में रहने वाले ग्रामीणों के आवागमन सुविधा में वृद्धि हुई है साथ ही सूरजपुर में इन बारहमासी पक्की सड़कों के बन जाने से न केवल एक जगह से दूसरे जगह पहुंचना आसान हो गया बल्कि यह निर्माण जिले के आधारभूत विकास में इन सड़कों के निर्माण में सहायक सिद्ध हो रहा है।

कार्यपालन अभियंता लोकनिर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग सूरजपुर के अधीन आने वाले मार्गों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में बारिश, यातायात दबाव तथा अन्य कारण से क्षतिग्रस्त हुए 21 मार्गों जिनकी कुल लम्बाई 161.45 किमी. है उनके मरम्मत किये जाने का लक्ष्य रखा गया था। इस लक्ष्य के विरूद्ध अब तक कुल 9.40 किमी. में बी.टी. पैच रिपेयर के माध्यम से मरम्मत का कार्य किया गया है। वर्तमान में बी.टी. पैच रिपेयर का कार्य प्रगति पर है एवं इन मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips