भारत-नेपाल सीमा के पास प्रतिबंधित सामान के साथ चार गिरफ्तार |


डिजिटल डेस्क, बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में भारत-नेपाल सीमा के पास रुपैडीहा से दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ के साथ चार संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत वर्मा ने बताया कि स्थानीय पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त गश्ती दल ने चार संदिग्ध तस्करों को 435 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों को रूपईडीहा रेलवे स्टेशन के पास रोककर तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित दवा पाई गई। पुलिस ने बताया कि, जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.17 करोड़ रुपये आंकी गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि चारों की पहचान ताज बाबू उर्फ समीर, बबलू उर्फ मोहम्मद अमीन, संजय केवट और दिनेश के रूप में हुई है। पुलिस ने चौकड़ी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source link

cgaajtaknews
Author: cgaajtaknews

vill.-Kaushalpur Ramanujnagar distt.- Surajpur (c.g.)

क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer