सूरजपुर,अनिल साहू । जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं आदिवासी कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शिवभजन सिंह मरावी के विशेष पहल से बड़वार के लोगों को अंधेरे से मुक्ति मिली। जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी को ग्राम पंचायत बड़वार के ग्रामीणों ने फोन कर सूचित किया कि हमारे गांव में कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है। जिससे हम लोगों को अंधेरे में जीवनयापन करना पड़ रहा है व त्योहार का समय है। इस बात को सुनकर मरावी ने त्वरित कार्यवाही करते विभाग को तत्काल नए ट्रांसफार्मर लगाने निर्देश दिया। तब जाकर विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने ग्राम पंचायत बड़वार में नया ट्रांसफार्मर लगाया। नए ट्रांसफार्मर लगने से लोगों में खुशी का माहौल है। ग्राम पंचायत बड़वार के लोगों ने शिवभजन सिंह मरावी को धन्यवाद व शुभकामना दिए और लोगों ने कहा कि आप जैसे नेता को हम पाकर बहुत ही खुश है। आपके पास जब भी फोन करते है आप हमारी सभी समस्याओं को तत्काल दूर करते हैं। आप हमेशा जनता
की सेवा में लगे रहते हैं। 25 साल से आप इस क्षेत्र के प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो भी समस्या आपके पास फोन के माध्यम से हम लोग देते हैं चाहे वह किसी की बीमारी हो या किसी का एक्सीडेंटल हो या अन्य किसी भी समस्या पर आप गंभीरता से उस समस्या को अधिकारियों से अवगत करते हैं और समस्या का निजात हमें दिलाते हैं। इसलिए बड़े नेता के रूप में हम सब आपको देखना चाहते हैं हम ऊपर वाले से दुआ करते हैं कि आप हमेशा आगे बढ़ते रहें और हम लोगों के बीच में आपका सेवा हमेशा इसी तरह हमें मिलता रहे। क्योंकि हम लोग सांसद, जिला पंचायत जनप्रतिनिधि, जनपद पंचायत, राज्यसभा, विधानसभा तक हम लोग चुनते हैं। उसमें से आप ऐसे नेता है जो छोटे से छोटे काम या बड़े से बड़े काम के लिए खरे उतरते हैं इसीलिए हम सब के दिल में आप राज करते हैं। शिवभजन सिंह मरावी आपको ऊपर वाले ने न जाने हमारे लिए ही बना कर भेजा है जब भी हम फोन किए हैं तब आप हमारी समस्या से निजात करवाए हैं। जैसे आज हमारे ग्राम पंचायत बड़वार में ट्रांसफार्मर खराब हुआ उस पर आप त्वरित कार्यवाही किया है इसी प्रकार वन विभाग या जमीन संबंधित कोई भी मामला का समस्या को भी निराकरण करते हैं। आप जैसे नेता को हम सब सलाम करते हैं। हमेशा निरंतर जनता की सेवा में लगे हैं पहले आप ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि बने फिर जनपद के जनप्रतिनिधि बने फिर जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि बने जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में आप अभी पदस्थ हैं इसके बावजूद भी छोटा-मोटा काम के लिए तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर निराकरण करते हैं। और हमारे से जो भी सेवा लगेगा हम आपके साथ 24 घंटा खड़ा रहेंगे। इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस प्रदेश कमेटी महामंत्री जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी, बाबूलाल रामवृक्ष, राम अवतार, गंगाराम यादव तथा पंच सरपंच तथा बिजली विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर