मनेंद्रगढ़, ब्यूरो
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में कलेक्टर श्री दुग्गा, नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल और मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ईशहाक ख़ान तथा पार्षदगणों के द्वारा सुबह से शहर के साफ सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दुग्गा ने स्वच्छता दीदियों से विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने स्वच्छता दीदियों को सब्जी मंडी, बस स्टैंड, जोड़ा तालाब, पार्क परिसर और रिहायशी इलाक़ों में सफाई के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर ने दीदियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा उन्हें बारिश से बचने के लिए रेनकोट का वितरण किया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री दुग्गा द्वारा सभी नगरीय निकायों में बारिश के पूर्व नालियों की सफाई कराने, नियमित रूप से पब्लिक प्लेस की साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सहित बेहतर साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
नगरीय निकायों में विशेष अभियान चलाकर प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने सिंगल यूज प्लास्टिक को एसएलआरएम केंद्रों के माध्यम से खरीदने की कार्ययोजना बनाई गई है।