CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा सूरजपुर जिले के अंतर्गत प्रेमनगर क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र मे अब चुनावी समीकरण को देखते हुए लगभग सभी पार्टी के नेताओं का क्षेत्र मे जन सम्पर्कप्रारम्भ हो गया है
इसी संदर्म मे अलग अलग पार्टी के नेताओं द्वारा अपनी जमीन औऱ वोट हेतु तीन महीने पहले से ही सेवा भाव आवभगत मे लगे हुए है हालात ऐसी है
की इस समय वोटरों को अपने पक्ष मे करने तरह तरह के लोभ लुभावने वादे के लगातार करते हुए पार्टी प्रवेश भी करा रहे है
इस तरह चुनाव की शरागर्मी बढ़ती ही जा रही है,, ऐसे मे अब भाजपा ने अपने प्रत्यासी की घोसना प्रेमनगर मे कर दिया है
वैसे भूलन सिंह भी बड़े कद के मिलनसार नेता माने जा रहे है वहीं कांग्रेस पार्टी ने अब अपने प्रत्यासी का चयन तक नहीं कर पाया है ऐसे मे तीसरे मोर्चे के रूप मे गोण्डवाना गड़तंत्र पार्टी केजय नाथ सिंह केराम भी क्षेत्र का भर्मण कर रहे, वहीं आज परशुराम पुर एवं सुरता के अल्प संख्यक समुदाय के लोगों ने भारी संख्या मे प्रवेश किया है
श्री केराम ने कहा की इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ सिंह केराम एवं गोंगपा के विधानसभा प्रेमनगर के प्रभारी पूर्व जनपद अध्यक्ष धर्मसिंह सरूता अपने दिवसीय दौरे पर रामानुजनगर के दर्जनों गांव में दौरा लोगों को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पक्ष में संगठन बनाने एवं मतदान करने आग्रह किया ।
बैठक के दौरान भारी संख्या में युवा गोंगपा में सदस्यता ग्रहण किए।
गोंडवाना जातिवाचक नही बल्कि भारत प्राचीन भौगोलिक नाम है केराम
ग्राम पंचायत परशुरामपुर और सुरता के अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं ने गोंगपा पर जताया विश्वास
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ सिंह केराम एवं गोंगपा के विधानसभा प्रेमनगर के प्रभारी पूर्व जनपद अध्यक्ष धर्मसिंह सरूता अपने दिवसीय दौरे पर रामानुजनगर के दर्जनों गांव में दौरा कर लोगों को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पक्ष में संगठन बनाने एवं मतदान करने आग्रह किया ।
बैठक के दौरान भारी संख्या में युवा गोंगपा में सदस्यता ग्रहण किए।