कंचनपुर और गोरता में यूनिसेफ और छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के नेतृत्व में हुआ बाल सभा का आयोजन
अंबिकापुर ब्यूरो
लखनपुर विकासखंड लखनपुर के शासकीय प्राथमिक शाला कंचनपुर और गोरता मे स्कूली बच्चों के साथ बाल सभा का आयोजन किया गया।
जहां छात्र एवं छात्राओ की काफी अच्छी उपस्थिति रही।
इस दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान ने बालसभा का आयोजन दोनों विद्यालय में किया इसके पश्चात न सिर्फ बाल अधिकारों पर चर्चा हुई बल्कि बच्चों से उनके मुहल्ले, पंचायत, गांव, समाज की बात जब शुरू हुई तो बाल श्रम, बाल विवाह, मानव व्यापार, नशामुक्ति,बाल अपराध सहित कई विषयों को लेकर बच्चों ने अपनी बात रखी।
इस दौरान बच्चों को माहवारी स्वच्छता एवं खाने के पूर्व साबुन अथवा राख से हाथ धोने के फायदे भी बताये गये।
स्कूल के शिक्षक और समाजसेवी सुरेन्द्र साहू ने बच्चों को बाल अधिकार,बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाईल्ड लाईन,बाल गृह, बालिका गृह के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान किया ।
इस दौरान अनेक बच्चों ने अपनी समस्या बताई जिसमें खेल मैदान,हेन्डपम्प विद्यालय भवन कि समस्या के बारे में जानकारी प्रदान किया।
इस दौरान प्रधान पाठक महेंद्र सिंह, बबीता कंवर राजीव गुप्ता, ओमप्रकाश कुर्रे सरिता सिंह,नारद राम लोमस पटेल सहित स्वयं सहायता समूह के सदस्य और छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू ने बताया कि बाल अधिकार बेधशाला युनिशेष छत्तीसगढ़ और एम एस एस बी पी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा लखनपुर विकास खंड में ग्रामीण क्षैत्रो में बाल सभा का आयोजन किया जा रहा है
बच्चों के सभी समस्याओं को सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखो को प्रस्तुत किया जायेगा
जिससे कि बच्चों की जो भी समस्या है उन्हें राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र में शामिल कर सके।
