अम्बिकापुर ब्यूरो
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री डी.पी. नागेश ने बताया है सत्र 2023-24 में छात्रावास/आश्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश समिति की बैठक आयोजित किया जाना है।
छात्रावास या आश्रमों हेतु आयोजित प्रवेश समिति के समक्ष नवीन छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाना है उसका प्रस्ताव छात्रावास प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है।
उन्होंने छात्रावास तथा आश्रमों अधीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि छात्रावास या आश्रमों में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रवेश हेतु नवीन आवेदन 10 जुलाई 2023 तक प्राप्त करते हुए 11 जुलाई 2023 तक निर्धारित प्रपत्र में प्रस्ताव इस कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपने स्तर पर छात्रावास या आश्रमों में प्रवेश संबंधी जानकारियों का प्रचार-प्रसार किए जाने कहा है। जिन संस्थाओं में प्राप्त आवेदन रिक्त सीट के बराबर हो तो अधीक्षक अपने स्तर से छात्र-छात्राओं को प्रवेश देकर अनुमोदन हेतु सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें एवं जिन संस्थानों में प्राप्त आवेदन रिक्त सीट से अधिक हो तो प्रस्ताव जिला स्तर पर समिति के समक्ष प्रस्तुत करें तथा नवीनीकरण अधीक्षक अपने स्तर से करेंगे।