CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
शुक्रवार को छ ग के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिँह देव सिद्दीकी परिवार के निवास पहुंच कर मातृ शोक संवेदना प्रकट किया.
विदित हो की पंद्रह दिन पहले मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष इरफ़ान सिद्दीकी की माता जी का दुःखद निधन हो गया था, इस खबर पर आज शुक्रवार को बाबा जी अपने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ सिद्दीकी निवास पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट किया,इस अवसर पर
हेमंत सिन्हा मोहम्मद इस्लाम अफजाल अंसारी अब्दुल लतीफ हसीब खान सादिक हुसैन याकूब खान रूबी सिद्दीकी सहित और अन्य लोग मौजूद थे l
Author: Aashiq khan
Post Views: 59