टीएस बाबा के प्रतिनिधि मदन जायसवाल द्वारा दो दिन मे ट्रांसफ़ार्मर लगवा रचा इतिहास

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा

 

मदन जायसवाल प्रतिनिधि टीएस सिंह देव के पहल पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया

जिससे गांव के ग्रामीणों ने उनका प्रसंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है

,उल्लेखनीय है की सूरजपुर जिले के रामानुजनगर श्रीनगर स्थित परशुरामपुर के गांधी चौक के समीप विद्दुत ट्रांसफ़ार्मर पूरी तरह खराब हो गया था

जिससे ग्रामीण एक हप्ते से ज्यादा समय तक अँधेरे मे रहने को मजबूर थे,तथा  इस अँधेरे  से सांप बिच्छू विषैले  जीव जंतुओ का खतरा  हमेशा  बना रहता है इतना नहीं बिजली दैनिक  उपयोग के लिए  काफी  मदगार  साबित  होता है  अगर बिजली न हो तो इंसान के आधा  से ज्यादा काम  प्रभावित  होना त्य हो जाता है,

वहीं गांव मे निवासरत लोगों ने स्थानीय विधायक , सासंद, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के समक्ष जाकर फरियाद किया किन्तु यहां के एक भी जनप्रतिनिधियों ने इस मामले मे मात्र आश्वासन ही दिया

किन्तु पहल नहीं किया गया,जिससे थक हार  लोगों ने बाबा  के दरबार  मे,

गुरूवार को गांव के कुछ ग्रामीण अंबिकापुर टी एस सिंह देव के तपस्या भवन पहुंचकर अपनी बात रखा

जहाँ पर उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने अपने प्रतिनिधि को आदेश करते हुए यथा शीघ्र ट्रांसफ़ार्मर लगवाने की बात कही

जिस पर बाबा जी के प्रतिनिधि मदन जायसवाल ने तत्वरित संज्ञान मे लिया औऱ आज शनिवार को दो बजे दिन मे नया 63 केवी का ट्रांसफ़ार्मर

परशुराम पुर मे लगा दिया गया है,

तब से गांव मे अब उजाला हो चूका है,

इस प्रकार के जनहित के कार्यों को यथा शीघ्र कराने से गांव के लोगों ने बाबा जी एवं उनके प्रति निधि का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है,,

मदन जायसवाल ने दूरभास से जानकारी मे बताया की प्रेमनगर उमेश्वरपुर, कल्याण पुर, गोविन्द पुर महगाई सहित कई गांव मे नवीन ट्रांस फ़ार्मर लगवाया है,,

कहाँ बिजली संबंधित कार्यों को तत्काल करने का प्रयास जारी है, औऱ आगे भी जनहित मे सेवा देना हमारा कर्तब्य है,

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips