हाई स्कूल मे शिक्षक ने छात्र को पिटा हुई शिकायत

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा

शिक्षक के द्वारा छात्र को क्रिकेट स्टाम्प से बेदम पीटा,

थाने मे हुई शिकायत, जांच मे जुटी पुलिस

 

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर स्थित गणेशपुर मे संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र को बीते दिनों स्कूल  मे ही प्रार्थना के समय मारपीट  करने का मामला  राजनीति  का रूप  लेता जा रहा हैँ जबकि अनुसासनहीनता के कारण  छात्रों को फटकार  लगाई  गई  थी  उसे मारपीट  का स्वरूप देकर शिक्षक के विरुद्ध परिजनों ने मोर्चा खोलते  हुए  कार्यवाही की मांग  किया है 

 

  पदस्थ शिक्षक के द्वारा बेरहमी से जमकर मारपीट किया गया जिससे छात्र को गंभीर चोट आई हैँ

विदित हो की विवाद से घिरे शिक्षक के द्वारा पूर्व मे भी कई आदिवासी छात्रों को भी इसी तरह गाली ग़लौज व मारपीट किया गया हैँ,किन्तु शिक्षक के विरूद्ध आजतक किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही या विभागीय कार्यवाही नहीं किये जाने की वजह से इनका मनोबल  व होशला बुलंद है,

 

वहीं विवादित शिक्षक के विरूद्ध छात्र के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट सहित प्रताड़ना का आरोप लगा जांच व कार्यवाही की मांग किया है,

विकास खंड  शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वावाज ने बताया  की यह घटना  प्रार्थना के समय की है, कुछ बच्चे प्रार्थना मे समलित न होकर के क्लास रूम मे बैठे  रहे, जिसकी जानकारी  कुछ  बच्चों ने बताया  की क्लास रूम परकुछ छात्र बैठे  हैँ इसी बात से पदस्थ शिक्षक के द्वारा बच्चों को डाट  लगाई  की अनुसासन  मे रहना सीखो , किन्तु परिजन इस मामले  मे गंभीर आरोप  लगाकर शिकायत  किया हैँ कहाँ जांच  हुई है समस्त जांच तथा बच्चों का ब्यानदर्ज करा कर डीओ कार्यालय सूरजपुर भेजा  गया हैँ l

 

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips