तिवरागुड़ी संकुल मे शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

CG  आजतक  न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

तिवरागुड़ी संकुल में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न 

 सूरजपुर जिले के विकास खंड रामानुजनगर:—शाला प्रवेश उत्सव शा.उ.मा. वि. तिवरा गुड़ी में दिनांक 13 जुलाई 2023 को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती एवम छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

मुख्य अतिथि सरपंच शम्भू सिंह जी एवम कार्यक्रम की अध्यक्ष उपसरपंच श्रीमती शशिप्रभा साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज जी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज साहू जी ,एवम संकुल प्राचार्य पीताम्बर सिंह मराबी के उपस्थिति में पहली कक्षा 1ली 6वी,एवम 9वी में प्रवेश लेने वाले बच्चों को तिलक लगाकर, बैच पहनाकर, गणवेश एवम निःशुल्क पाठ्य पुस्तक प्रदाय कर उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।

संकुल प्राचार्य ने स्वागत उद्बोधन के साथ अपने संकुल एवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्यापन व्यवस्था एवम आवश्यक तैयारी पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में आशीर्वाद वचन के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्रों से आह्वान किया की मन लगाकर अध्यापन करें आपके लिए संभावनाओं का असीम अवसर है।

शासन के योजनाओं को हम लोग विकास खंड के सभी स्कूल तक पहुंचने के लिए प्रयास रत हैं।

सहायक विकास खंड अधिकारी ने सुंदर आयोजन की सराहना करते हुए छात्रों एवम शिक्षको से आग्रह किया की पाठ्यक्रम का अध्यापन आप सभी मिशन मोड में करना प्रारंभ कर दें।श्रीमती राधा गुप्ता मेडम ने सम्बोधन में छात्र जीवन तपस्या रूपी जीवन होता हैं समय का सदुपयोग कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता हैं।

इस अवसर पर ग्रामीण नागरिक करीमन राम, मनीजर राम जी ,संस्था के ब्याख्याता जगदीश कुर्रे, शुशील केरकेटा, दिलकेवर साहू, प्रेमानंद साहू, कलम सिंह, स्वेता लकड़ा, अल्पना एक्का, शुभाष शिवहरे, सुनील कश्यप,ललन साहू, सविता यादव, संकुल के समस्त शिक्षक एवम पालक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक दीवान पैकरा ने किया ।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips