दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले के एस एच जी समूह ने जबलपुर का किया भ्रमण – महिला गृह उद्योग लिज्जत पापड़ से सीखी उद्यम की बारीकियां

सूरजपुर अनिल साहू 13 सितम्बर जिले की महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण, आयोपार्जन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समूह की महिलाओं को अन्य राज्यों के सफलतापूर्वक काम कर रहे स्व. सहायता समूहों के क्रियाकलापों के अध्ययन हेतु एक दिवसीय दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम रखा गया। शासन के दिशा-निर्देश के अनुक्रम में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया द्वारा ओड़गी सीडीपीओ मीरा कुरील के नेतृत्व में  08 सितम्बर 2023 को जिले से 50 महिलाओं के दल को दिशा-दर्शन भ्रमण अंतर्गत संस्था लिज्जत पापड़ जबलपुर (म.प्र.) का भ्रमण कराया गया। उक्त दल में विकासखंड रामानुजनगर, प्रतापपुर, सिलफिली, सूरजपुर, प्रेमनगर के स्व सहायता समूह की महिलाओं को भ्रमण कराने का मुख्य उद्देश्य उन्हें सशक्त करना है, ताकि वे मजबुत होकर समाज में एक विशिष्ट मुकाम हासिल कर सकें। इस दल के द्वारा विश्व प्रसिद्ध महिला गृह उद्योग लिज्जत पापड़ उद्योग के कार्याे को नजदीक से देखा गया।
इस अध्ययन दल मे पर्यवेक्षक श्रीमती रोशनी पटले, श्री रोशन झा, साबरीन, विनीता, अमित भरिया आदि कर्मचारी भी शामिल थे

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india