CGआजतक न्यूज
कोरिया नीरज साहू
कोरिया_छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त को किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में 02 अगस्त को प्रातः 8 बजे सायकल एवं मोटर सायकल रैली का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें सभी विभाग प्रमुखों विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं मतदाताओं को रैली में शामिल होने के निर्देश दिये है। रैली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुज बैकुण्ठपुर से मुख्य मार्ग होते हुए बस स्टैण्ड बैकुण्ठपुर से वापस मानस भवन पहुचेगी। मानस भवन में नवीन मतदाता, नव वधु एवं वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान तथा कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान करने हेतु संकल्प दिलाई जायेगी।
स्वीप अंतर्गत जिला, विधानसभा, ग्राम, नगरीय निकाय एवं मतदान केन्द्र स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिला स्तर पर सायकल एवं मोटर सायकल रैली का आयोजन जिसमें समाज के वंचित वर्ग पी.डब्लू.डी, थर्ड जेंडर, पी.वी.टी.जी.एस को शामिल किया जायेगा। इसी तरह नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर आने वाले सर्व संबंधित विभागों की नामावली का वाचन तथा नवीन मतदाता के नाम मतदाता सूची मे जोड़ने एवं व्यापक प्रचार – प्रसार के निर्देश दिये।
Author: neeraj kumar sahu
जिला प्रतिनिधि कोरिया