परशुरामपुर गणेशउत्सव मे आयोजक समितियों को सरपंच लालकेश्वर सिंहने 11″11सौ सहायता दी l

CCG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर स्थित आदर्श ग्राम परशुरामपुर मे इस समय गणेश उत्सव का भव्य भक्तिमय होकर ग्रामीण गणेश जी की मूर्ति स्थपना कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे हैं,

वहीं आज युवा सरपंच ने अपने घोषणा पत्र के अनुसार सभी गणेश पंडालो मे पहुंचकर मत्था टे का पूजा अर्चना की तथा गांव के पांच गणेश पंडालो मे आयोजन समिति को 11”11सौ रूपये की सहयता राशि प्रदान किया है आयोजन समिति तथा गांव के ग्रामीणों ने सरपंच का आभार व्यक्त करते हुए सरपंच ओर उनके पंच सहित टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है, सरपंच ने बताया की बंडा भैसा कुमेली रोड, माझा पारा, लाल सराई पारा, नेतापारा एवं सुरता रोड सेंधो पारा के गणेश पंडालो मे विधि विधान पूजा अर्चना करने के पश्चात आयोजन समिति को 11″11सौ रूपये नकद राशि सहयोग किया है,

इस अवसर पर जनपद सदस्य परमेश्वर सिंह उपसरपंच प्रतिनिधि श्री केवन्ट जी सहित अन्य सदयस्य उपस्थित रहे l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips