अम्बिकापुर
जिले में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) को बढ़ावा देने हेतु संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन लाईवलीहुड कॉलेज में पीएमएफएमई एवं छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रीय डेव्लपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त संचालक एवं प्रभारी श्री संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गत शुक्रवार को किया गया।
उन्होंने पीएमएफएमई योजना के बारे में उपस्थित उद्यमियों को विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला में सरगुजा सम्भाग के सभी जिलों के जिला एवं व्यापार उद्योग के महाप्रबंधक उपस्थित थे।
खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना को बढ़ावा देने हेतु प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला में बताया गया कि प्रसंस्करण इकाईयों में मुख्य रूप से ब्रेड, केक, टोस्ट व बेकरी प्रोडक्टस, मिक्चर व नमकीन, बड़ी, आचार, पापड़, मुरब्बा, जैम व जेली, सूजी, मैदा, बेसन, स्पाईसेस इत्यादि कार्य किया जा सकता है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सरगुजा के महाप्रबंधक श्री रामलाल एक्का ने इस दौरान योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि योजना के तहत संबंधित बैंक द्वारा हितग्राहियों के प्रकरण को स्वीकृति की जाती है,
इस हेतु हितग्राहियों को योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है।इसके साथ ही उपस्थित उद्यमियों,
युवाओं तथा छात्र-छात्राओं आवश्यक जानकारी प्रदान की गई तथा साथ ही स्वरोजगार से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यशाला में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का पाम्पलेट तथा ब्रोसर भी प्रदान किया गया।
स
