अम्बिकापुर ब्यूरो
छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा जारी आदेशानुसार जिला अस्पताल सरगुजा के प्रभारी सिविल सर्जन तथा मेडिकल विशेषज्ञ डॉ आर एन गुप्ता को जिला सरगुजा हेतु प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है, इसी प्रकार जिला अस्पताल सरगुजा के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जे के रेलवानी को जिला अस्पताल सरगुजा हेतु प्रभारी सिविल सर्जन नियुक्त किया गया
। गुरुवार को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रभारी सिविल सर्जन द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया।
बता दें कि प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ गुप्ता ख्याति प्राप्त वरिष्ठ मेडिकल विशेषज्ञ है जो लंबे समय से जिला अस्पताल अंबिकापुर में अपनी सेवाएं दे रहे है।
उन्होंने सर्वसुलभ स्वास्थ्य सुविधा आम जनता तक पहुंचाने हेतु सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की तथा कहा कि शासन की प्रमुख योजनाएं का क्रियान्वयन किया जाना है।
वहीं प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रेलवानी शिशु रोग विशेषज्ञ है जो लंबे समय से जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे है,
इस दौरान उन्होंने कहा है की शासन को समस्त योजनाएं आम जनता तक सुलभता से पहुंचे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।