अम्बिकापुर,
समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक ने बताया है कि रानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के 533 शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को 90 दिवस का आत्मरक्षा प्रशिक्षण 28 फरवरी के पूर्व तक प्रदान किया जाना है।
प्रशिक्षण में बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट, कराटे, वुशु व ताईक्वान्डो का प्रशिक्षण दिए जाएंगे। प्रशिक्षण हेतु जिले के पंजीकृत प्रशिक्षकों से आवेदन आमंत्रित है
। इच्छुक पंजीकृत प्रशिक्षक 15 सितंबर 2023 तक अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (प्रारम्भिक), कक्ष क्र. 64, द्वितीय तल, कंपोजिट बिल्डिंग, कलेक्टरेट परिसर अंबिकापुर में जमा कर सकते है।
उन्होंने बताया कि आवेदन का प्रारूप एवं निर्देश व अन्य जानकारी जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (प्रारम्भिक) से प्राप्त कर सकतें हैं।
प्रशिक्षकों में महिला प्रशिक्षकों को प्राथमिकता होगी। प्रशिक्षण राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार ही संचालित करना होगा।
निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।