ब्लात्कार के आरोपी को पकड़ने पुलिस के हाथ काँप रहे है सूरजपुर कोतवाली का मामला

CG आजतक न्यूज़

 व्यूरो अंबिकापुर सरगुजा

 

विवाहिता को बहला फुसलाकर शादी का झासा देकर लगातार दैहिक  शोषण अश्लील वीडियों बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार दो वर्षो तक ब्लात्कार करने  की शिकायत पर अपराध पंजीबध किया गया है

,आरोपी फरार पुलिस के हाथ अब तक खाली नहीं हो पाया गिरिफ्तार,

विदित हो की ग्राम पंचायत कोट पटना थाना श्रीनगर निवाशी मनैशर दास की पुत्री ममता दास का नंबर किसी माध्यम से लेकर आरोपी रमेश गुप्ता ग्राम जजगी थाना उदयपुर सरगुजा निवासी लगातार बात करता था

 औऱ फोन से बात करने के दौरान आवेदिका को अपने झांसे मे लेकर शादी करने के बहाने  अपने जाल मे फसाकर खूब शारीरिक शोषण किया

आवेदिका द्वारा ,विरोध करने पर अश्लील वीडियों वायरल करने की धमकी भी देता था तथा कई बार जानलेवा   मारपीट करता था,

जिसकी शिकायत आवेदिका द्वारा अंबिकापुर कोतवाली थाना मे की थी,

आवेदिका के आवेदन पर तत्वरित  मामले को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस ने 0  मे अपराध कायम करते ह स्थानीय थाना सूरजपुर कोतवाली को ट्रांसफर किया था जहाँ पर आरोपी के विरूद्ध अपराध की धारा 376 (2)ढ़ 294,506,34 के तहत अपराध पंजीबद्धर किया है वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही किन्तु पुलिस अब तक अपराधी को पकड़ने पुलिस नाकाम साबित हुआ है,

पड़िता ने बताया की प्रथम घटना दिवस 22/12/21 को पटना सूरजपुर जंगल की है जहाँ पर धमकी देते हुए आवेदक दवरा शारीरिक शोषण किया, तथा अन्य कई सुनसान जंगल मे ले जाकर मेरा ब्लात्कार किया है, इतनी बड़ी घटना के बाद आजतक आरोपी रमेश गुप्ता को पुलिस गिरिफ्तार करने असफल रहा है,रमेश गुप्ता नाम के

व्यक्ति को पकड़ने मे हाथ पैर फूल गए लेकिन शातिर आरोपी आज भी पुलिस गिरफ्त से कोशो दूर है l

आवेदिका ने बताया की मुझे शिकायत करते हुए एक वर्ष बीत चूका है, अपराध पंधीब्ध होने के बाद आज तक गिरिफ्तार नहीं करना पुलिस के रीति नीति पर सवाल खड़ा हो रहा है आखिर पुलिस इतने दिनों बाद आरोपी तक कैसे नहीं पहुंच पाई,,आरोपी की गिरिफ्तारी नहीं होने से पुलिस अब संदेहासपद हो गया है इस तरह की कार्यवाही से पुलिस के विरूद्ध साठ गांठ का भी गंभीर आरोप लग रहा है

ताज्जुब का बिषय है की सूरजपुर थाने की दुरी उदयपुर सरगुजाव से महज 30,35 किलो मीटर रहने के वावजूद पुलिस आरोपी को पकड़ने मे असफल

रहा है

जिससे आरोपी का होशला बुलंद है

थाना प्रभारी सूरजपुर लक्षमन धुर्व  ने बताया की  आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा किया जा रहा है निश्चित ही आरोपी की गिरिफ्तारी जल्दी ही होंगी l

 

 


 

Aashiq khan
Author: Aashiq khan