मतदाता जागरूकता हेतु जिला स्तरीय साइकल रैली का आयोजन हुआ

मल्टीपरपज स्कूल से गांधी स्टेडियम तक रैली का होगा आयोजन

       

        अम्बिकापुर ब्यूरो 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त 2023 को किया जाना है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार के नेतृत्व में 2 अगस्त 2023 को जिले में भव्य साइकल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस साइकल रैली में कार्यक्रम स्थल मल्टीपरपज में प्रातः 06ः30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करने कहा गया है। यह आयोजन मल्टीपरपज स्कूल से शुरू होते होकर गांधी स्टेडियम तक आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में समस्त मतदाताओं से शामिल होने की अपील की गई है। इस साइकिल रैली में भावी मतदाताओं यानि छात्र-छात्राओं, जूनियर एनसीसी, स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर व एनएसएस के छात्रों को भी शामिल होने की अपील की गई है।  

सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल ने इस कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए निर्धारित रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था, स्वीप कार्यक्रम, आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा हेतु एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम, रैली समापन स्थल पर अन्य आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को साइकल रैली-वॉकथान के लिए निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips