महाविद्यालय लटोरी के छात्रों ने शोसल आउटरीच किया

उमा विंध्यवासिनी महाविद्यालय लटोरी के छात्रों ने सोशल आउटरीच किया 

 

सूरजपुर ब्रेकिंग 

महाविद्यालय के वनस्पति विभाग सहायक प्राध्यापक श्रवण कुमार सिंह व समीर विश्वास के मार्गदर्शन में दतिमा शासकीय उद्यान का छात्रों को भ्रमण कराया गया।

सहायक प्राध्यापक सिंह ने छात्रों को बताया कि सोशल आउटरीच से पर्यावरण के प्रति जागरूकता सामाजिक मेलजोल तथा अनुशासन में रहकर कार्य करने की कुशलता आती है जो आपके भविष्य में काम आयेगी।

उद्यान प्रभारी आयुष मिश्रा ने छात्रों को पर्यावरण के प्रति प्रेम रखने की बात कही।उद्यान के माली रमेश कुमार ने पुरा उद्यान भ्रमण कराया और ग्रीन हाउस में लगाये गए पौधों की जानकारी छात्रों को दिया जिसमें आम के 69 किस्म, लीची 8 किस्म,अमरूद , मुनगा , जामुन, आंवला के 4 किस्म, अनार, नींबू , काजू , दशहरी , आम्रपाली 6 , लंगड़ा 3 ,बांबे ग्रीन 2 ,अल्फांजो 1 , गुलाब इत्यादि प्रकार के पौधा को दिखाया। छात्रों ने गंभीरता से पौधों को देखकर अवलोकन कर नोट किए। उद्यान में उपस्थित कर्मचारी और मजदूर से बात चीत कर उद्यानिकी की जानकारी लिया गया। भानुप्रताप सिंह,सौरभ कुमार कौशिक , रामप्रसाद मरकाम , दिलीप प्रजापति, रिचा पैकरा, जिलेखा केराम, प्रीतम बड़ा , लालमनी , तारा नाग, देवकी पैकरा, चंद्रवती राजवाड़े, प्रियंका जायसवाल , सपना गावस्कर, रजमेंन सिंह, शिल्पी राजवाड़े , उपस्थित थे ।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india