मास्टर ट्रेनरों को दिया गया मतदान प्रक्रिया का क्रमबद्ध परीक्षण

सूरजपुर अनिल साहू 20 सितम्बर आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं प्रशिक्षण नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमे सभी मास्टर ट्रेनर को मतदान प्रक्रिया का क्रमबद्ध प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी मास्टर ट्रेनर को यह निर्देश दिया गया कि सभी मास्टर ट्रेनर, पीठासीन अधिकारी के हैण्डबुक पुस्तिका का कई बार गंभीरता पूर्वक अध्ययन करें और उसमें लिखित जानकारी मतदान दलों को बताएं आयोग के निर्देशानुसार मॉक पोल संचालन वास्तविक मतदान प्रारम्भ होने के 90 मिनट पूर्व से मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति में प्रारम्भ करने मौक पोल के नियमानुसार मॉक पोल प्रक्रिया के संचालन संबंधी निर्देश दिये गये। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रेमचंद सोनी प्राचार्य द्वारा पीपीटी के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया। मॉक पोल कराने के बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा मॉक पोल प्रमाण पत्र तैयार किया जायेगा तथा मतदान मशीन की सीलिंग का कार्य करेगा। मतदान अधिकारी क्रमांक- 1. क्रमांक-2. क्रमांक-3 के कार्यों को विस्तार बताया गया, मतदाता की पहचान वोटर कार्ड एवं आयोग द्वारा निर्धारित फोटोयुक्त वैकल्पिक पहचान पत्र के माध्यम से होगा। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान के दौरान विशेष परिस्थितियां निविदत्त मत, अभ्याक्षेपित मत, अंधे और शिथिलांग मतदाताओं द्वारा साथी की सहायता से मतदान एएसडी सूची के मतदाताओं द्वारा मतदान की प्रक्रिया लोक सेवकों द्वारा डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र के माध्यम से मतदान के बारे में समस्त मास्टर ट्रेनर को जानकारी दी गयी। मतदान समाप्ति पर नियमानुसार प्रपत्रों के भरे जाने व अन्य आवश्यक कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी दी गई। पीठासीन अधिकारी को सभी प्रपत्र एवं लिफाफे को 6 बड़े लिफाफे के अन्दर सील करने के बारे में आयोग के निर्देश को समस्त मास्टर ट्रेनर को बताया गया

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips