CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
स्वामीआत्मानंद विद्यालय
भुवनेश्वरपुर मे मनाया गया
मुंशी प्रेमचंद जयंती
सूरजपुर जिले के
रामानुजनगर जनपद अंतर्गत (भुवनेश्वरपुर)-मे स्वामी आत्मानंद शा.उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय भुवनेश्वरपुर मे आज दिनांक 31जुलाई को मुंशी प्रेमचंद जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कार्यक्रम के प्रारंभ मे मुंशी प्रेमचंद जी के छायाचित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम मे प्रेमचंद के जीवनी पर सविस्तार प्रकाश हिंदी व्याख्याता जगदीश साहू ने डाला जिसमे किस तरह से मांता -पिता का छाया बचपन से ही न होने के साधनहीन के वाबजूद विषम परिस्थिति मे भी अपनी पढाई जारी रख एक सफल साहित्यकार बने जो सभी विद्यार्थियो के लिए शिक्षाप्रद एवं प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री वीरेंद्र कुमार जायसवाल जी ने प्रेमचंद की कहानी
“नमक का दारोगा ” का संदर्भ देते हुए बताया की जीवन मे कैसे परिश्रम और ईमानदारी का सुखद फल प्राप्त होता है।
कार्यक्रम मे प्राचार्य वीरेंद्र जायसवाल, श्रीमती माया विश्वास, श्रीमती अर्चना शर्मा, कु निकिता बा, श्रीमती सोनिया सिंह, (प्र. पाठक), कु पूजा मिश्रा (प्र पाठक प्राश,कु मंदाकिनी वर्मा एवं सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन कु विनीता खाखा ने किया।