रास्ता रोककर मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरिफ्तार

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले में थाना प्रतापपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं सहित एससीएसटी एक्ट के तहत कार्यवाही कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

सूरजपुर ब्रेकिंग 

 ग्राम सरहरी निवासी कलिन्दर राम सांडिल्य ने थाना प्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मंगलवार की सुबह ग्राम मायापुर से पैदल घर सरहरी जाने निकला था,

मायापुर में रोड़ बनाने का काम चलने पर वहीं रोड़ किनारे ग्रेडर मशीन के पास पहुंचा तो ग्रेडर मशीन का आपरेटर अभिषेक पटेल उसका साथी कृष्ण पटेल व सोनू राठौर के द्वारा रास्ता रोककर गाली-गलौज कर मोबाईल चोरी किए हो कहकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किए, बाद में इसके परिजन वहां खोजते हुए आए और इसे घर ले गए।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना प्रतापपुर ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 294, 506, 323, 34 भादसं. एवं धारा 3-1 (आर-एस), 3-2 (व्ही)(क) एससीएसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

 थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश देकर आरोपी अभिषेक पटेल पिता विजय पटेल उम्र 21 वर्ष ग्राम बिरहोली, थाना रिखी

, जिला कटनी, कृष्ण पटेल पिता दामोदर पटेल उम्र 20 वर्ष ग्राम बड़ागांव, चौकी गेलहरी, थाना कोठला जिला कटनी एवं सोनू राठौर पिता मोतीलाल उम्र 19 वर्ष ग्राम चांदपुर, थाना जैतहरी, जिला अनूपपपुर को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त कर तीनों आरोपियों गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केरकेट्टा व उनकी टीम सक्रिय रही।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india