CG आजतक न्यूज़
ब्यरो अंबिकापुर सरगुजा
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर रेल्वे साईंडिंग स्थित लिफ्ट एन्ड शिफ्ट आरसीसी कम्पनी के कर्मचारियों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर आज चौथे दिन भी अपनी जायज मांग को लेकर चेक पोस्ट मे लगभग 290 कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए हैं,
इनकी मांग है की अप्रैल 2023 तक इनका वेतन वृद्धि करने का आश्वाशन दिया गया किन्तु पांच माह बीत जाने के बाद भी आअज तक इनका मानदेय मे बढ़ोतरी नहीं करने की वजह से लामबंध होकर उन्हें हड़ताल मे जाना पड़ा है
, कर्मचारियों की एक सूत्रीय मांग है की प्रति कर्मचारियो को तीन हाजार रूपये की वेतन वृद्धि किया जाना आवश्यक है कियु की कम्पनी द्वारा दिए जा रहे राशि से परिवार बच्चों को पालन पोषण मद दिक्क़ते आ रहीं है,
बताया गया की विभाग द्वारा चार महीने का इंकरिंगमेन्ट राशि रोक रक्खा है,,
वहीं हड़ताल मे जाने के बाद कम्पनी द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अनुभव विहीन ग्रामीणों को कर्मचारियों के स्थान मे ड्यूटी लगा दिया गया है
समस्त सूरजपुर से परसा तक कुल नौ गेट हैं जिसमे कई गेटो मे आज तक कोई कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाने से सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो रहे मालगाड़ी के आने जाने पर ब्रेकटिंग बेरियर नहीं बंद किया जा रहा है,
जिसमे बड़ी दुर्घटना की असंका बना हुआ है, ज़ब की ऑपरेशन विभाॉग के इंजार्ज के निर्देश पर मनमानी लोगों की ड्यूटी लगा दिया गया है, कही पर कर्मचारी hi नहीं होने से रेल्वे गेट खुला छोड़ दिया गया है,
कम्पनी कर्मचारियों ने जिला के कलेक्टर सहित आला अधिकारियों को ज्ञापन सौप श्रीनगर के चेक पोस्ट पर उग्र हड़ताल पर डटे है,
अब तक विभाग के अधिकारी एवं राजनेता इनकी पूछ परख लेने नहीं पहुंच सके, है,,
स्थल का विडिओ जहाँ खुले गेट को पार करता हुआ मालगाड़ी
आप यकीन करें, यह हकीकत है कितना बड़ा लापरवाही यह आप देखें,, l