
अम्बिकापुर ब्यूरो
/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग में लाये जाने वाले आवश्यक सामग्री की दर निर्धारण समिति की बैठक आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सामग्री दरों के निर्धारण के सम्बंध में चर्चा की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टी सी अग्रवाल ने दरों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से श्री आलोक दुबे एवं श्री अभिषेक शर्मा, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से श्री हेमन्त तिवारी,आम आदमी पार्टी श्री राजेन्द्र सिंह, बहुजन समाज पार्टी से श्री प्रकाश किस्पोट्टा सहित अन्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित अधिकार उपस्थित थे l

Author: Aashiq khan
Post Views: 163