विधानसभा कार्य हेतु अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल ध्रुव होंगे नोडल अधिकारी, विधानसभा सेल हेतु कर्मचारियों की लगायी गयी ड्यूटी

अंबिकापुर ब्यूरो 

 छत्तीसगढ़ विधानसभा की पंचम विधानसभा का सत्रहवां सत्र 18 जुलाई से 21 जुलाई 2023 तक संचालित होना है।

कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने इस हेतु कि विधानसभा सत्र के दौरान त्वरित जानकारी प्राप्त करने हेतु अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 70006 30196 है।

इसके साथ ही उक्त समयावधि में विधानसभा प्रश्नों को प्राप्त करने तथा प्राप्त प्रश्नों के उत्तर को निर्धारित समय अवधि में प्रेषित करने एवं उसकी सतत मॉनिटरिंग हेतु भी जिला कार्यालय अंबिकापुर में विधानसभा सेल का गठन किया गया है तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।

कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह 10ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक लगाई गई है। सोमवार के लिए जनगणना शाखा के सहायक ग्रेड-2 श्री अनिल सिंह, लाइसेंस शाखा के सहायक ग्रेड-3 श्री राजीव दुबे एवं जिला कार्यालय के भृत्य श्री दीपक यादव, मंगलवार के लिए राजस्व लेखा शाखा के सहायक ग्रेड-2 श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा, सामान्य निर्वाचन शाखा के सहायक ग्रेड-3 श्री सुनील साहू एवं जिला कार्यालय के भृत्य श्री अमित एक्का, बुधवार के लिए खनिज शाखा की श्रीमती प्रिया सिंह, विभागीय जांच शाखा के स्टेनो टाइपिस्ट श्रीमती नीतू सोनी एवं जिला कार्यालय के भृत्य श्रीमती माला देवी, गुरुवार के लिए खाद्य शाखा के सहायक ग्रेड-2 श्री ध्रुव कुमार तिवारी, तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री सौरव चक्रवर्ती एवं जिला कार्यालय की भृत्य श्रीमती लक्ष्मी, शुक्रवार के लिए अ0वी0अ0 के सहायक ग्रेड-2 श्री अनिरुद्ध सोनी, खनिज शाखा के सहायक ग्रेड-3 श्री विनय बखला, जिला कार्यालय अ0पुर के भृत्य सुश्री स्वाति, शनिवार के लिए भू-अर्जन शाखा के सहायक ग्रेड-2 श्री रमेश यादव, अंग्रेजी अभिलेख कोष्ठ के सहायक ग्रेड-3 श्री संजय सिंह एवं जिला कार्यालय अ0 पुर के भृत्य श्री गिरिजा राजवाड़े तथा रविवार के लिए प्रतिलिपि शाखा के सहायक ग्रेड-2 श्री सत्यनारायण गिरी, अल्प बचत शाखा के सहायक ग्रेड-3 श्री हरि प्रसाद भास्कर एवं जिला कार्यालय की भृत्य श्री हेमप्रकाश को दायित्व सौंपा गया है।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india