विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय तथा अनुविभागीय अधिकारी रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में भृत्य के पद हेतु चयन सूची जारी

अम्बिकापुर ब्यूरो 

 संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन श्री टीसी अग्रवाल ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय अम्बिकापुर एवं अनुविभागीय अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय हेतु 30 नवंबर 2023 तक की अवधि के लिए संविदा आधार पर कलेक्टर दर पर 05 भृत्य के पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिस हेतु जिला चयन समिति द्वारा निर्धारित शर्तों के अधीन पूर्णतया अस्थायी एवं निश्चित अवधि के लिए भृत्यों की नियुक्ति सूची जारी की गई है।

जिसमें श्री ज्ञानचंद बरला पिता श्री स्व रूपचंद बरला, श्री वेद प्रकाश गोयन पिता श्री कमला बाबू, श्री विकास सिंह उईके पिता श्री शिव प्रसाद सिंह उईके, श्री आलोक कुमार टोप्पो पिता श्री जगदीश प्रसाद तथा श्री रामनरेश पिता श्री संजय सिंह शामिल है।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan