शिविर लगाकर श्रमिकों का किया जा रहा पंजीयन नवीनीकरण

खड़गवां जनपद में 80 हितग्राहियों को मिला शिविर का लाभ

 

 

 

मनेंद्रगढ़,ब्यूरो 

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जनपद पंचायत और नगरीय निकायों में पंजीयन शिविर लगाकर नवीन श्रम कार्ड बनाये जा रहे हैं।

जनपद पंचायत खड़गवां में आयोजित शिविर में श्रम कल्याण निरीक्षक द्वारा शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों व श्रमिकों को श्रम विभाग एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल अंतर्गत श्रमिकों के पंजीयन,

नवीनीकरण संबंधी जानकारी एवं विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पंजीकृत महिला श्रमिक को प्रथम 2 प्रसव पर मिनीमाता महतारी जतन योजना

, पंजीकृत श्रमिकों के प्रथम 2 बच्चों को नौनिहाल छात्रवृति, मेधावी छात्र, छात्रों हेतु मेधावी छात्र, छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक आवास योजना, पंजीकृत श्रमिक के प्रथम दो पुत्रियों को मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना, 59 से 60 वर्ष आयु वर्ग के श्रमिकों को मुख्यमंत्री श्रमिक सियान योजना, पंजीकृत श्रमिक के मृत्यु पर मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना जैसे जन्म से मरण तक की विभिन्न महत्कांक्षी योजनाएं संचालित है।

इन योजनाओं का लाभ लेने श्रमिकों को अपना पंजीयन एवं जिनका पंजीयन नवीनीकरण की वैधता समाप्त हो चुकी है उन्हें अपना पंजीयन नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। श्रमिक अपना पंजीयन, पंजीयन नवीनीकरण एवं संचालित योजनाओं हेतु आवेदन जिला श्रम कार्यालय, नजदीकी च्वाइस सेंटर या मोबाइल एप श्रमेव जयते से कर सकते हैं।

 

श्रम पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जनपद पंचायत खड़गवां के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिए शिविर का आयोजन किया गया

 शिविर के माध्यम से 80 हितग्राहियों का नवीन श्रम कार्ड पंजीयन और नवीनीकरण किया गया।

 

 

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india