संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव साल्हि मे, शशि सिंह रहीं मौजूद

संकुलस्तरीय प्रवेश उत्सव साल्ही में धूमधाम से मनाया गया

सूरजपुर जिले के 

 रामानुजनगर के संकुल केंद्र साल्ही में धूमधाम से शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।

छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश प्रदान किया गया।

नव प्रवेशी कक्षा पहली, छठवीं, एवं नौवीं के छात्रों का तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर, निशुल्क पाठयपुस्तक, गणवेश देकर के स्वागत सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संकुल समन्वयक वंशधारी सिंह संबोधित करते हुए स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री शशि सिंह (सदस्य जिला पंचायत सूरजपुर) , कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे सम्माननीय मोहन सिंह ( उप प्रांताध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ ) , उप सरपंच ग्राम पंचायत साल्ही एवम् शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष ,उच्च. मा.शाला के प्राचार्य , सभी प्राथमिक व माध्यामिक शाला के प्रधान पाठक एवम सभी शाला के शिक्षक / शिक्षिका और छात्र छात्रा की गरिमामयी उपस्तिथि में मनाया गया l

 रमेश कुमार साहू (शिक्षक ) द्वारा माननीय मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के संदेश का वचन किया l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री शशि सिंह ( सदस्य जिला पंचायत सूरजपुर  ने छात्रों को विद्यालय में सतत् उपस्थिति के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त किया तथा उच्च पदों पर जाने के लिए कड़ी मेहनत की महत्ता बताई एवम गणवेश और पुस्तक वितरण किया ।

कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे सम्मानिय मोहन सिंह जी ने अपने संबोधन में छात्रों से नियमित स्कूल आने, मन लगाकर पढ़ने एवम समय पर होमवर्क पूरा करने को कहा। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप मेहनत के बल पर जीवन के महत्वपूर्ण स्थान को प्राप्त कर सकते हैं l

कार्यक्रम का संचालन श्री मनबोध दास मानिकपुरी शिक्षक एवम डा. के. एस. परस्ते ( संकुल प्राचार्य साल्ही) ने किया।

इस अवसर पर संकुल समन्वयक श्री वंशधरी सिंह, बृजलाल सिंह,हरिनारायण साहू,देवमती सिंह टेकाम, सहित अनेक ग्रामीण, पालक समेत संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

CAC salhi

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india