अम्बिकापुर ब्यूरो
अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव के द्वारा सावन मास के प्रत्येक सोमवार को देवटिकरा (देवगढ़ धाम) एवं महेशपुर में श्रद्धालुओं की भीड़-भाड़ को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की मजिस्टीरियल ड्यूटी लगाई गई है।
अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी उदयपुर श्री बीआर खांडे को संपूर्ण प्रभार, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी उदयपुर श्री मनीष सूर्यवंशी को महेशपुर हेतु एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री आकाश गौतम को देवटिकरा (देवगढ़ धाम) हेतु दायित्व सौंपे गए है।
Author: Aashiq khan
Post Views: 114