स्वतंत्रता दिवस पर सरपंच ने मेरिट अंक वाले विद्यार्थियों कों प्रतिभा सम्मान प्रदान किया

CG आजतक  न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

सूरजपुर  जिले के रामानुजनगर विकास खंड के अन्तर्गत शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय परशुरामपुर मे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्यके अवसर पर सरपंच लाल केश्वर सिंह सरूता  के द्वारा कक्षा 12 वी की छात्र छात्राओं को मैरिट अंक लाने पर प्रतिभा सम्मान ए स्वरूप शील्ड देकर सम्मानित किया 

प्रथम श्रेणी राजेन्द्र सिंह पिता श्री कृष्णा सिंह द्वितीय श्रेणी देव प्रताप पिता श्री सुखदेव सिंह तृतीय श्रेणी कुमारी श्रृष्टि पिता अवध पटेल और स्कुल के समस्त स्टाफ की अच्छी शिक्षा बच्चों को प्राप्त होने पर

विधालय का नाम रौशन किये 

सरपंच जी के द्वारा सभी स्टाफ को एक प्रतिभा सम्मान देकर सम्मानित किया गया और संम्मान  मिलने पर सभी बच्चों और शिक्षक़ो द्वारा सराहना करते हुए साधुवाद  दिया

इस उत्कृष्ट कार्य से सरपंच जी काकाफी प्रशंशा गांव के साथ  ब्लॉक और जिले के अधिकारियों  ने भी  धन्यवाद  ज्ञापित किया है

शिक्षक़ो ने कहा आज तक किसी विधालय मे इस प्रकार का संमान हम लोगो नहीं मिला था और आने वाले सत्र में और अच्छा मेहनत करने की जरूरत है ताकि और अच्छा और बेहतर अंक प्राप्त हो इसके साथ सभी बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए कहा गया

सरपंच  ने अपने उदबोधन  मे समस्त शिक्षकों को भी प्रतिदिन आने के लिए प्रेरित किये और संस्था के प्राचार्य ने अपने उध्बोधन मे सभी शिक्षक को और अच्छे से शिक्षा देने के लिए कहा

स्वतंत्रता दिवस पर सभी छात्र छात्राओं के द्वारा सास्कृतिक कार्य क्रम कराया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच लालकेश्वर सिंह सरूता, जनपद सदस्य परमेश्वर सिंह, रोजगार सहायक रवि नारायण, उप सरपंच प्रतिनिधि नितिश कुमार, बली राम पटेल, मनी राम पंच, अमरजीत, लालेन्द्र सरूता, चमरु राम, तुलसी घनश्याम सिंह, राम, सरीफ खान, अम्बे लाल सचिव, शदीद खान, और संस्था के प्राचार्य  चंन्द विजय आरमो  नरेन्द्र शुक्ला, आशुनंद भगत, मंजु सिंह, रुकमणि सिहं,निरंजन सिंह कलवंत सिंह, गिरजा, और संस्था के सभी स्टाफ एवं मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित वरिष्ठ ग्रामीण काफ़ी संख्या मे उपस्थित थे!

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india