स्वामी आत्मानंद महलपारा में जिला शिक्षा अधिकारी ने मध्यान भोजन की गुणवत्ता का किया निरीक्षण

CG आजतक न्यूज़

कोरिया नीरज साहू

 कोरिया_जिला शिक्षा अधिकारी अनिल जयसवाल ने आज स्वामी आत्मानंद विद्यालय महलपारा का औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान उन्होंने एमआईएस विनय भट्ट और जिला क्रीडा अधिकारी मुन्नाराम भगत के साथ बच्चों के बीच बैठकर मध्यान भोजन किया। उन्होंने सहायिकाओं एवं एमडीएम प्रभारियों से खाने की गुणवत्ता को लेकर बात की साथ ही भोजन कर रहे विद्यालय के बच्चों से उपलब्ध भोजन का हाल जाना। उन्होंने बताया कि खाना एक ऐसी चीज है जिसे देख कर आदमी उसका स्वाद, गुणवत्ता और स्वच्छता को नहीं समझ सकता है। विद्यार्थियों के सेहत से कोई खिलवाड़ नहीं हो, हर विद्यालय के मध्यान भोजन में इस बात का ध्यान रखा जाना आवश्यक है। जिला शिक्षा अधिकारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा  कि विद्यालय में साफ-सुथरे ढंग से भोजन पकाने की सुविधा है। सरकार द्वारा समय-समय पर जारी मध्याह्न भोजन मार्गदर्शक सिद्धांतों के अनुरूप विद्यालय में एमडीएम का संचालन हो रहा है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों एवं रसोइयों को भोजन की गुणवत्ता हमेशा बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की अनवरत गुणवत्ता और मात्रा को सुनिश्चित करने के लिए वे नियमित तौर  पर औचक निरीक्षण करते रहेंगे।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips