CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न।सूरजपुर जिले के श्रीनगर रामानुजनगर मे आयोजित
रामानुजनगर:-
जिला निर्वाचन अधिकारी सूरजपुर के निर्देशानुसार सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू एवं साक्षर भारत मिशन के बीपीओ रविनाथ तिवारी बीआरसीसी हजारीलाल चक्रधारी के उपस्थिति में मतदाता जागरूकता के लिए रामानुजनगर विकासखंड में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रामानुजनगर के आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजनगर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनगर, उत्तर माध्यमिक विद्यालय कृष्णपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अगुस्तपुर
, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परशुरामपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालही सहित सभी हाई /हायर सेकेंडरी स्कूलो में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इसी क्रम में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर में रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन के द्वारा हायर सेकेंडरी के छात्राओं ने मतदान हेतु अपनी प्रतिबद्धता तथा अपने निवास के आसपास लोगों को मतदान कराने में सहयोग का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कामता प्रसाद प्रजापति जेपी पाल, विजेंद्र सिंह, अशोक कुमार श्रीमती विजया सिंह, सहित सभी व्याख्याता गण उपस्थित रहे।
बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर में छात्रों ने भारतमाता का मानव श्रृंखला का निर्माण किया तथा चार महानगर कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और दिल्ली की रचना करते 100% सही मतदान में सहयोग का संकल्प लिया गया
प्राचार्य श्रीमती सीमा दुबे, प्राचार्य सेजस नरेश गुप्ता, व्यायाम शिक्षक मनमोहन प्रसाद, व्याख्यातागण दिलीप शर्मा, गोपाल सिंह, विकास नामदेव नितिन सिन्हा, श्याम सिंह, अर्चना दुबे मंजरी तिवारी, प्रकाश जोल्हेे, गायत्री कश्यप आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का भी प्रदर्शन किया गया “मोबाइल डेमोंसट्रेशन टीम” में रविशंकर पांडे सीएसी देवनगर और शिक्षक योगेश साहू के द्वारा वीवीपैट मशीन से कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को इसका उपयोग समझाते हुए मॉकपोल (छद्म मतदान) कराया गया।