कांग्रेस का धान ख़रीदी केन्द्र चलो अभियान के तहत केन्द्रो का किया गया निरीक्षण

निल साहू

धान ख़रीदी काफ़ी सुस्त और किसान परेशान

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सोसायटी/धान ख़रीदी केन्द्रो में किसानों की समस्या व धान ख़रीदी में हो रही अव्यवस्थाओं के निरक्षण के लिए पूर्व विधायक व सविप्रा अध्यक्ष खेलसाय सिंह जी,पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े जी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े जी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े जी ने जिले के धान ख़रीदी केन्द्रो का निरक्षण किया धान ख़रीदी केन्द्र सूरजपुर,कृष्णपुर,देवनगर एवं सिलफिली का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान किसानों व ख़रीदी केन्द्रो के प्रबंधक समिति से चर्चा के दौरान उनकी समस्या व धान ख़रीदी को लेकर सारी जानकारी ली गई जानकारी में पाया गया कि इस वर्ष धान काफ़ी धीमी गति से चल रहा है,किसानों का टोकन नहीं कट पा रहा है,धान ख़रीदी केन्द्रो में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे किसानों को काफ़ी समस्या हो रही है धान का उठाव भी नहीं हो पा रहा है जिससे धान ख़रीदी केन्द्रो में धान का रखाव करने के लिए जगह नहीं बच रही है बतरा,देवनगर एवम् चंदरपुर धान ख़रीदी केन्द्र में ऐसी स्तिथि है कि अगर धान का उठाव नहीं किया गया तो किसान अपना धान भी नहीं बीच पाएँगे धान ख़रीदी को लेकर सरकार काफ़ी सुस्त नज़र आ रही है किसानों को पैसा कम देने के साथ-साथ किसानों के लिए किसी भी प्रकार का व्यवस्था नहीं कराया जा रहा है निरीक्षण के दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री कुसुमलता राजवाड़े,जनपद उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव,एनएसयुआई ज़िलाध्यक्ष आकाश साहू,सुनीता खाखा,सैयद नदीम,अफ़रोज़ अंसारी,शिवम साहू,यश साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे..

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips