दिव्यांगजन के सर्वांगीण विकास करने और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार

अनिल साहू

*मंगल भवन सूरजपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम*

*राज्य सरकार दिव्यांगजन के सर्वांगीण विकास और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध – श्री मराबी*

*- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर समावेशिता और समानता के बढ़ाये हाथ – श्रीमती शकुतंला सिंह पोर्ते*

सूरजपुर ।  आज मंगल भवन सूरजपुर में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2024 के अवसर पर दिव्यांगजन सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों की असीम क्षमता और जीवन जीने के प्रति उनके अदम्य साहस को नमन किया गया। कार्यक्रम में प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मराबी मुख्य अतिथि व प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विधायक श्री भूलन सिंह मराबी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए दिव्यांगजन दिवस मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया दिव्यांगजन के लिए समान अधिकार, तरक्की और विकास के रास्ते सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। राज्य सरकार दिव्यांगजन के सर्वांगीण विकास और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होने आगे कहा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस तभी सार्थक हो सकता है जब सभी दिव्यांगजन अन्य नागरिकों के समान ही आर्थिक और सामाजिक स्थिति पा सकें। इसलिए आवश्यक है कि हम सभी दिव्यांगजन की क्षमताओं और नेतृत्व पर विश्वास रखतें हुए एक समावेशी औ संवहनीय भविष्य की ओर कदम बढ़ाये।

कार्यक्रम में प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते ने भी उपस्थित जनों से संबोधित किया। उन्होने कहा दिव्यांग भी मुख्यधारा का ही हिस्सा हैं। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर हम सभी को समावेशिता और समानता के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए और मिलकर एक ऐसी दुनिया बनाना चाहिए, जिसमें हर किसी की क्षमताओं का सम्मान हो।

कार्यक्रम में लगभग 150 दिव्यांगजनो को सम्मानित किया गया और निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत दंपत्ति सतीश केवट एवं महेश्वरी को 01 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई।

कार्यक्रम में अभय तिवारी, अवधेश पाण्डेय, रामरतन गुप्ता, प्रफूल गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, अजय जायसवाल, विक्रम सिंह, जनप्रतिनिधि, दिव्यांगजन, कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल, सहायक संचालक समाज कल्याण श्रीमती बेनेदिक्ता तिर्की व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips