परशुरामपुर सरपंच द्वारा कर्मा पर्व मे नि शुल्क चावल उत्सव का आयोजन किया

99marketingtips
best news portal development company in India
best news portal development company in Lucknow
digital marketing bio for Instagram copy and paste
Facebook page name ideas
IT companies in Madurai
Instagram bio in Marathi
Laminate brands in India
World Best Business Opportunity in Network Marketing
Instagram stylish bio

CG आजतक न्यूज़

oplus_2
oplus_2
oplus_2

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

सूरजपुर जिले के एक मात्र सरपंच द्वारा सरकार  कि योजना के साथ अपने घोषणा पत्र के अनुसार विभिन्न प्रकार के नवाचार के माध्यम ग्रामीणों कि सेवा निरंतर पांच वर्षो तक सफलता पूर्वक किया गया, जो कि सराहनीय है l

 

कर्मा पर्व के शुभ अवसर पर चावल उत्सव के कार्यकर्म मे उमड़ा जन सैलाब 

युवा सरपंच लाल कैश्वर सिंह के चुनावी घोषणा के अनुसार

आज सूरजपुर जिले के रामानुजनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत परशुराम पुर शाशकीय उचित मूल्य कि दूकान मे समस्त ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 980 हितग्राहियो को चावल, शक़्कर, नमक चना प्रदान करते हुए आशीर्वाद ग्रहण किया

, आपको यह भी बताना आवश्यक है कि सरपंच के द्वारा आज ही नवीन 150 हित ग्राहियों को नवीन राशन कार्ड प्रदान किया

, ऐसे मे लगभग 1130 हितग्राहियो को नि शुल्क खाद्य समाग्री दिया गया,

कार्य कर्म के मुख्य अतिथि लालकेश्वर सिंह सरपंच ने कहा कि गांव वालो कि सेवा ही मेरा पहला कर्तव्य है

,कहा मेरे पांच वर्षो के कार्यकाल मे हमने कभी भी भेदभाव नहीं किया न कभी करूंगा कहा जो भी विकास हुआ या कराया गया जहाँ जहाँ पर जिस जिस काम कि जरूरत थी कराया गया

, इसके उपरांत मंदिर मस्जिद औऱ कुमेली जल प्रपात जैसे स्थल को भी सवारने का काम किया हूँ

, इतना ही नहीं खेल खुद, पढ़ाई करने वाले छात्रों, शिशुवती माताओ, 

मिता निन दीदियों, पंचो, शिक्षकों,का लगातार सम्मान पुरे पांच वर्षो तक किया है

, दुर्गा पूजा गणेश पूजा, मोहर्रम पर्व के लिए हमेशा सहयोग किया है,

सरपंच के उत्कृष्ट कार्य से ग्रामीणों मे हर्ष का माहौल है, सभी ने सरपंच के कार्यों कि सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना किया है,

इस अवसर पर गांव के पटेल बल्ली राम पटेल, वरिष्ठ पत्रकार आशिक खान, कपिल देव, परमेश्वर सिंह बीडीसी, नितीश केवन्ट, तुलेश्वर सिंह,, चमरू राम, शरीफ खान, पत्रकार नीरज सिंह, शशांक दुबे, जहिर खान, मसूद खान, इस्माईल खान, रिजवान खान, सदीद खान, शिवपाल दास, विनय दास सहित सुरक्षा के लिए तैनात रामानुजनगर कि पुलिस टीम सक्रिय रहा

, इस अवसर पर सरगुजा के परामपारिक लोक संगीत नृत्य कर्मा, सुगा, तथा स्कूली छात्रो द्वारा विभिन्न प्रकार के कविता एवं रिकाडिंग नृत्य कि प्रस्तुति दी,

कार्यकर्म का सफल संचालन व आभार प्रदर्शन शिवलाल जांगड़े ने किया l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips