अनिल साहू
*तनुजा और पार्वती बिहान से जुड़कर कर रहीं अपने सपने साकार*
*सूरजपुर । जिले में शासन के बिहान योजना के तहत् महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। ग्राम पंचायत रविन्द्रनगर के जागृति महिला स्वंय सहायता समूह की सदस्य तनुजा मण्डल ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिषन ‘‘बिहान’’ से सामुदायिक निवेष कोष से 30,000 रूपये तथा बैंक लिकेंज से 15,000 रूपये लोन लेकर फूल एवं सब्जी की खेती प्रारंम्भ किया। उन्होंने बताया कि सब्जी तथा फूल बेचकर वार्षिक आय लगभग 2,00,000 से 2,50,000 लाख रूपय आय होती है। बिहान से जुड़कर उनके जीवन में नया मोड़ आया। उन्होंने बताया कि बिहान योजना से जुड़कर उनके जीवन को एक नयी पहचान मिली।
इसी प्रकार जिले के ग्राम पंचायत ओडगी की महिला पार्वती सिंह जो महामाया स्व सहायत समूह में अध्यक्ष के पद पर कार्यरत् हैं। उन्होंने बताया कि बिहान में जुडने से पहले पार्वती सिंह घरेलु काम किया करती थी, उनके पति वाहन चालक का काम करते थे। उनकी आय बहुत कम होने के कारण उनकी पारिवारिक स्थिति अच्छी नंही थी। इसके पश्चात वर्ष 2018 में पार्वती सिंह बिहान से जुडी, इससे जुडने के पश्चात रिवाल्विग फंड से 3000 रूपय लेकर श्रृंगार दुकान का संचालन किया, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी होने। आत्मविश्वास बढ़ने पर उन्होंने पुनः उसके बाद 50000-50000 करके दो बार बैंक लोन लेकर ब्यूटी पार्लर खोला गया। वर्तमान में इन दोनेा दुकानो से दीदी के द्वारा लगभग 150000 तक सालाना आमदनी कर रही है।
तनुजा और पार्वती ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को दिया धन्यवाद-
बिहान योजना से जुड़कर तनुजा मण्डल और पार्वती सिंह जैसी कई महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हुईं हैं और अपने जीवन में बेहतर बदलाव किए हैं। तनुजा और पार्वती ने बताया कि बिहान योजना से जुड़कर उनके जीवन स्तर में कई सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने इस योजना के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर