यादव जनजागरण रैली का भव्य स्वागत द्वारिकापुर में

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

-श्रीनगर के द्वारिका पुर में यादव सम्मेलन के साथ

ग्राम घुई रमकोला में हुआ बिरहा कार्यक्रम,

यादव समाज जनजागरण रैली का सूरजपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया,

 सूरजपुर जिले के रामानुजनगर स्थित – द्वारिकापुर में यादव समाज जन जागरण रैली का आगमन पर  जिले के द्वारिकापुर रामानुजनगर में सर्व यादव समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया

, विदित हो प्रदेश में विभिन्न वर्गों में बटा यादव संगठनों द्वारा एकजुट होकर प्रदेश व्यापी जन जागरण रैली कर 30 सितंबर को राजधानी रायपुर में महासम्मेलन का आगाज किया गया है,

, प्रदेश स्तरीय अतिथि एवं जिला प्रभारी में शामिल रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष सर्व यादव समाज छग, रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर,कि गरमामयी उपस्तिथि में आयोजित हुआ,

  एस एन यादव प्रदेश संरक्षक, देवनारायण यादव संभागीय अध्यक्ष सरगुजा , श्रीमती धनमती यादव सभापति जिला पंचायत गरियाबंद, श्रीमती गीता यादव जिला अध्यक्ष कोरबा, श्रीमती लालमुनि यादव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चरचा कोरिया कि सूरजपुर जिले में आगमन युवा प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर यादव के गृह ग्राम दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित होने पर गाजे-बाजे के साथ स्वागत व जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, 

 सभा को संबोधित करते हुए अपने स्वागत भाषण मे रमाशंकर यादव जिला अध्यक्ष सूरजपुर ने जिले की सामाजिक गतिविधियों व समस्याओं पर विचार रखा गया,

 देवनारायण यादव ने ज़िले के यादव बंधुओं को एकजुट रहने का अपील किया

, समाज को संबोधित करते हुए रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर ने कहा कि संघर्ष से प्राप्त सफलता का विशेष महत्व होता है, 

उन्होंने अपने पारिवारिक पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए कहा कि गरीब चरवाहे का बेटा जनता के आशीर्वाद से विधायक बन सकता है उसी तरह कोई भी समाज का व्यक्ति बड़े पद पर जा सकता है ,

 इसके लिए संकल्प की जरूरत होती है, 

अपने उद्बोधन में धनमती यादव ने समाज को संगठित करने व महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति, व बालिका शिक्षा पर जोर दिया,

 वहीं रमेश यदु ने कहा आज शासन प्रशासन में यादव समाज की उपेक्षा हो रही है,

 अपने अधिकारों के लिए समाज जागरूक हो गया है, 

समाज को शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण, रोजगार, व्यापार, व शासन प्रशासन मे भागीदारी के लिए एकजुट होकर आगे आना जरूरी है

, उन्होंने वनांचल में रहने वाले लोगों को वन भूमि का पट्टा, रावत व राउत जाति को पिछड़ा वर्ग केन्द्रीय सूची में शामिल कराने, 

परंपरागत व्यवसाय डेयरी उद्योग में विशेष सब्सिडी व प्रथमिकता , गौ अभ्यारण्य के जमीन से बेदखल न करने जैसे मांगों पर चर्चा करते हुए

30 अप्रैल को रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय यादव महासम्मेलन में उपस्थिति हेतु समाज के लोगों को आह्वान किया गया,

 इनके अलावा सभा को सम्बोधित करते हुए लालमुनि यादव, मेंहदी यादव, शिवबालक यादव उपाध्यक्ष ओडगी,, आशिष यादव. अध्यक्ष नगर पंचायत बिश्रामपुर, तुलसी यादव उपाध्यक्ष प्रेम नगर

, राजेन्द्र यादव, शिवकुमार यादव, व परमेश्वर यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष ने किया 

, तथा जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय यादव ने आभार व्यक्त करते हुए समाज को सशक्त करने पर विचार व्यक्त किया , वहीं कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता कुंजलाल यादव के द्वारा किया गया

, कार्यक्रम के बाद भोजन ग्रहण के साथ रैली का प्रस्थान घुई रमकोला के लिए किया गया, जहां सर्व यादव समाज द्वारा भव्य सम्मेलन में शामिल हुए

, वहीं प्रसिद्ध बिरहा गायक उपेन्द्र यादव बनारस व रविना रंजन बिहार के मध्य भव्य बिरहा मुकाबला का आयोजन किया गया, 

कार्यक्रम में मुख्यत: रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष, रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर, एस एन यादव प्रदेश संरक्षक, देवनारायण यादव संभागीय अध्यक्ष सरगुजा, धनमती यादव सभापति जिला पंचायत गरियाबंद

, गीता यादव जिला अध्यक्ष कोरबा, लालमुनि यादव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चरचा, परमेश्वर यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष छग, रमाशंकर यादव जिला अध्यक्ष सूरजपुर, संजय यादव कार्यकारी जिलाध्यक्ष, शिवबालक यादव जिला उपाध्यक्ष,

तुलसी यादव जिला महामंत्री, राजेश यादव, बिश्रामपुर,आशिष यादव अध्यक्ष नगर पंचायत, भोरे लाल यादव उपाध्यक्ष ओडगी,राजेन्द्र यादव ओडगी, रामचंद्र यादव, शंकर यादव, दीनानाथ यादव, मेंहदी यादव, सुग्रीव यादव, उपेन्द्र यादव युवा उपाध्यक्ष, परमानंद यादव, नंदलाल यादव युवा ब्लाक अध्यक्ष, सहित समाज के पदाधिकारी व काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे,l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips