रामानुजनगर के डगमलिया नदी में खेतों का निर्माण प्रसासन बेखबर

99marketingtips
best news portal development company in India
best news portal development company in Lucknow
digital marketing bio for Instagram copy and paste
Facebook page name ideas
IT companies in Madurai
Instagram bio in Marathi
Laminate brands in India
World Best Business Opportunity in Network Marketing
Instagram stylish bio

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर नदी की भूमि में अतिक्रमण कर बड़े बड़े खेतोँ का निर्माण कर लिया गया है,

परन्तु प्रसाशन बेखबर है,

उल्लेखनीय है की त्रिपुरेश्वर पुर के डगमलिया नाला पम्पापुर रोड स्थित निर्माणधीन स्टाप डेम के एक ओर लम्बी चौड़ी नदी की भूमि को अतिक्रमण कर खेत में तब्दील कर दिया गया है,

जिसकी जानकारी राजस्व विभाग को है या नहीं किन्तु मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी में सार्वजनिक निस्तार व जल श्रोत जैसे महत्त्वपूर्ण भूमि को अतिक्रमण कर खेत बना देना यह समझ से परे है,

लेकिन यह हकीकत है की एक नहीं बल्कि कई खेत लाईन से बना दिया गया है,

जिसमे अब इस बरसात खेती की तैयारी किया जा रहा है,

यह खेत बनाने का काम दिन में किया गया या रात में यह समझ में नहीं आया लेकिन खेत बनाकर मिट्टी से नदी के साइड में डालकर मेड बना दिया गया

जिससे अब नदी का अस्तित्व अब खतरे में आ गया है इस तरह नदी को नीचे से ऊपर तक अलग अलग तरीके से कई लोगों ने कब्जा करते हुए कोई खेत तो कोई बाउंड्री बनाकर उपयोग कर रहे हैं

किन्तु राजस्व विभाग के संज्ञान में यह कृत्य की जानकारी है या नहीं यह स्पष्ट नहीं कहाँ जा सकता

लेकिन इस तरह के कब्जा से नदी आज नाला की भांति है नहीं नहर लेबल पर इस जल प्रवाहित हो रहा है,

जनहित में सार्वजनिक जल श्रोत को कब्जा करना पाटना या उसपर अपना हक जमाना पूर्णता अपराध की श्रेणी में आता है,

चुकी यह कब्जा कायम रहेगा या प्रसाशन द्वारा कब्जा हटाया जायेगा यह बड़ा प्रशन है.

स्थानीय वरिष्ठ ग्रामीणों ने राजस्व विभाग से नदी स्थल पर कब्जा धारियों को बेदखल करने की मांग किया है

 जांच उपरांत कब्जा धारियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही की गुहार ग्रामीणों ने लगाई है,l

oplus_2
oplus_2
oplus_2
Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips