शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कोरिया । कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, के निर्देशन में जनपद पंचायत के सभाकक्ष एवं शैक्षणिक संस्थानों में उल्लास साक्षरता नव भारत कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के विकासखण्ड विस्तार अधिकारी सुश्री ऋतु अग्रवाल एवं विकासखण्ड नोडल अधिकारी श्री विजयनाथ वाजपेयी के द्वारा सभा कक्ष में उपस्थित स्व सहायता समूह के सदस्य एवं मनरेगा के लोगों को उल्लास कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया गया और उन्हे जीवन कौशल अंतर्गत वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, विधिक साक्षरता, मतदाता जागरूकता आदि के संबंध में अवगत कराया गया एवं उपस्थित जनों से उल्लास शपथ दिलाया गया।
Author: neeraj kumar sahu
जिला प्रतिनिधि कोरिया