अनिल साहू
सूरजपुर् । जिले में विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण की स्थापना अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय के प्रथम तल में किया गया है। जिसका जिला स्तरीय निरीक्षण समिति द्वारा 10 सितंबर को प्रातः 11ः00 बजे श्रीमती नयनतारा सिंह, अपर कलेक्टर के नेतृत्व में किया गया । विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण सूरजपुर में 10 बच्चों की क्षमता है। जिसका संचालन राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की महिला एवं बाल विकास विभाग शाखा द्वारा किया जा रहा है। विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण के संचालन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्प लाईन कर्मचारियों के माध्यम से किया जा रहा है। विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण स्टाफ की नियुक्त की प्रक्रिया पूर्ण होने तक जिला बाल संरक्षण अधिकारी, मनोज जायसवाल को अभिकरण का प्रबंधक व अध्यक्ष बनाया गया है।
विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण का निरीक्षण अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह अध्यक्षता में किया गया निरीक्षण समिति में सिविल सर्जन सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय मरकाम, मनोचिकित्सक डॉ. एस राजेश पैकरा एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अधिवक्ता व्ही. एस. मिश्रा उपस्थित रहें। अभिकरण के निरीक्षण में सभी प्रारंभिक आवश्यकताओं की पूर्ति पायी गई, बच्चों के लिए झूला, बेड, किचन, कार्यालय, मेडिकल व्यवस्था अच्छा पाया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी सहित अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण के निरीक्षण के अतिरिक्त चाइल्ड लाईन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही अभिकरण में बच्चे संरक्षित किये जाने की स्थिति में उनका बेहतर तरीके से देखभाल करने के निर्देश दिये गये है।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर