अनिल साहू
*जिला प्रशासन द्वारा सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है जांच अभियान*
सूरजपुर । कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश पर जिले के सहकारी समितियों में अवैध धान की आवक, रिसाइक्लिंग, कोचियों-बिचौलियों द्वारा धान के अवैध विक्रय को रोकने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। इसके अंतर्गत प्रशाशन द्वारा लगातार अवैध धान जब्ती का की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज एसडीएम प्रतापपुर के नेतृत्व में ग्राम मझगवा तहसील प्रतापपुर के राजकुमार यादव पिता रामचंद्र यादव के दुकान में बने गोदाम से धान जब्त किया गया। उक्त गोदाम में 130 बोरी, लगभग 52 क्विंटल पुराना धान पाया गया, जिसे धान खरीदी सोसाइटी में बिक्री की नियत से अवैध भण्डारण किया गया था । पूरे धान को जप्त किया जाकर सरपंच श्रीमती मोहरमनिया के सुपुर्द में दिया गया । नायब तहसीलदार, फ़ूड इंस्पेक्टर, हल्का पटवारी, अन्य पटवारीगण एवम सरपंच सयुक्त रूप से इस कार्यवाही में शामिल रहे।
इसके अलावा आज बाजार गली सूरजपुर से अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई। पिकअप क्रमांक CG 16 CN 3184 से धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था। 50 बोरा धान वजन 25 क्विंटल अनुमानित को परिवहन करते पाए जाने पर व्यापारी संदीप साहू, निवासी कुड़ेली जिला कोरिया से छ ग कृषि उपज मंडी अधिनियम के तहत यह धान जप्त कर पुलिस थाना सूरजपुर के अभिरक्षा में दिया गया।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर